About Us
Shri Pradeep Baheti President
आदरणीय वरिष्ठजनों व साथियों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान युग सूचना का युग है। आज सूचनाओं का आदान प्रदान बड़ी तेजी से होता है। इस डिजिटल युग में यह जरूरी भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री माहेश्वरी समाज की वेबसाइट लांच की जा रही है, जिसमें समाज से सम्बंधित सभी सूचनाओं का समावेश होंगा। माहेश्वरी समाज के कार्यों का इतना विस्तार हो गया है कि यह वेबसाइट जरुरी हो गई है। इसका उद्देश्य यह है कि समाज के लोग तो इसका लाभ उठाए ही, अन्य लोग भी लाभ उठाएं।
माहेश्वरी समाज की इस वेबसाइट में समाज की उत्पत्ति का इतिहास और विधान की विस्तृत जानकारी तो होगी ही। साथ ही मैरिज ब्यूरों, रोजगार ब्यूरो, समाज की मासिक पत्रिका, डायग्नोस्टिक सेन्टर की जानकारी, ECMS द्रारा क्रय की जाने वाली वस्तुए/सामग्री के टैण्डर भी उपलब्ध रहेगे । समारोहा के लिए जनोपयोगी ‘उत्सव’ व ‘अभिनन्दन’ सामुदायिक भवनों की जानकारी भी वेबसाइट पर मौजूद रहेगी।
इसके अलावा अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की जानकारी देश भर में विभिन्न ट्रस्टों द्वारा बनवाई गई धर्मशालाओं की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। समाज के संरक्षक व पूर्व अध्यक्षों की जानकारी भी इसमें डाली गई है। समाज के प्रमुख ईवेंट के साथ-साथ डे-बाई-डे के कार्यक्रमों की सूचना भी अपडेट होती रहेगी। इन सूचनाओं के जरिए आशा की जाती है कि इससे लोगों में और सक्रियता बढे़गी।
Shri Gopal Lal Malpani Maha Mantri
साथियों जय महेश!
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर देश विदेश में अपना विशिष्ट स्थान रखता है जिसका कारण भामाशाह एवं दानवीरों का चहुँमुखी गतिविधियों व कार्यकलापों में पूर्ण सहयोग देना है। इसी कारण श्री माहेश्वरी समाज जयपुर शैक्षिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न आयामों तक पहुंच पाया है। किराये के मकान से समाजिक गतिविधियों को प्रारम्भ कर आज 10 शिक्षण संस्थाओं के साथ साथ महाविद्यालय, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सैन्टर,सामुदायिक भवनों एवं वृद्धाश्रम का सफल संचालन कर रहा है।आज शिक्षा जगत में एम पी एस एक ब्रांड है।
आज के डिजिटल युग मे जब युवाओं से लेकर वरिष्ठजन सोशियल मिडिया के द्वारा ही अपने आप को देश एवं दुनिया से सम्पर्क कर रहे हैं अतः हमारी भी एक स्वतन्त्र वैब साइट हो ऐसी आवश्यकता प्रतिपादित समझी गई ताकि माहेश्वरी बन्धुओं को वैब साइट के माध्यम से समाज की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके l
इसी को दृष्टिगत रखते हुए समाज बन्धुओं के लिए यह वेब साईट समर्पित है। मुझे आशा है कि इस वेब साईट के माध्यम से आप समाज की गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे l